Tuesday, June 26, 2018

राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित आर्ट एक्सहिबिशन में भीलवाड़ा के दो आर्टिस्ट सौरभ भट्ट और गोपाल आचार्य की पेंटिंग्स एक्सहिबिशन आज 26 जून 2018 से भारत की नम्बर वन आर्ट गैलेरी जहाँगीर, मुम्बई में

https://youtu.be/ebEpo5Bj1NM
राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित आर्ट एक्सहिबिशन में भीलवाड़ा के दो आर्टिस्ट सौरभ भट्ट और गोपाल आचार्य की पेंटिंग्स एक्सहिबिशन आज 26 जून 2018 से भारत की नम्बर वन आर्ट गैलेरी जहाँगीर, मुम्बई  में कला प्रेमियों एवं कलाकरों के लिए शुरू हुई । आलोक आर्ट गैलेरी के निदेशक श्री गौवर्धन भट्ट ने बताया कि  इस प्रदर्शनी में देश के 147 कलाकारों की नायाब कलाकृतियाँ दर्शकों एवं देश विदेश से आये कलाकारों तथा कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।
साथ ही भट्ट ने यह भी बताया कि सौरभ भट्ट की कलाकृति कला क्षेत्र में नंबर वन देश, पेरिस में नवम्बर माह से 11 वें अन्तर्राष्ट्रिय आर्ट फेस्ट (जो कि पेरिस में होने वाला है) में प्रदर्शित होंगी ।
निदेशक
आलोक आर्ट गैलेरी

Saturday, June 23, 2018

राजस्थान ललित कला अकदमी द्वारा देश की प्रतिष्ठित जहांगीर कला-दीर्घा में भीलवाड़ा के दो कलाकारों की कृतियों का चयन एवं प्रदर्शन|

राजस्थान ललित कला अकदमी द्वारा देश की प्रतिष्ठित जहांगीर कला-दीर्घा में भीलवाड़ा के दो कलाकारों की कृतियों का चयन एवं प्रदर्शन|

26 जून से 5 जुलाई 2018 तक जहांगीर आर्ट गैलरी, मुंबई में ।

अलोक आर्ट गैलरी के निदेशक श्री गौवर्धन लाल भट्ट ने बताया की राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा 147 कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी देश की प्रतिष्ठित एवं नंबर वन आर्ट गैलरी जहांगीर,  मुंबई में 26 जून से प्रदर्शित होने जा रही है | जिनमे से भीलवाड़ा के रंग कर्मी गोपाल आचार्य एवं अपनी कला को देश विदेश में प्रस्तुत कर भारत का  प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान के गौरव-शाली कलाकार सौरभ भट्ट की कलाकृति का चयन भीलवाड़ा के कला क्षेत्र में गौरव की बात है |

राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा भीलवाड़ा के दो दिग्गज कलाकारों का चयन (जहाँगीर आर्ट गैलरी के लिए ) प्रथम प्रयास है |
इस प्रदर्शनी में देश के 147 कलाकारों में से दिवंगत कलाविद रणजीत सिंह चूड़ावाला व सुरेन्द्र पाल जोशी सहित पद्मश्री शाकिर अली, डॉ. लोकेश जैन, डॉ. नात्थूलाल वर्मा, डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, डॉ. अनुपम भटनागर,  किरणन सोनी गुप्ता, किरण मूरडिया, लक्ष्यपाल सिंह राठौर, सौरभ भट्ट व आशीष श्रृंगी सहित देश के ख्यातनाम कलाकार शामिल हैं।

प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 जून की शाम पांच बजे जहांगीर कलादीर्घा एक, दो व तीन नम्बर की आर्ट गैलेरी में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के कला, संस्कृति मंत्री विनोद श्रीधर तावड़े तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में केन्द्रीय ललित कला अकादमी दिल्ली के चैयरमेन उत्तम पचारणे आमंत्रित हैं।

Sourabh Bhatt

Friday, June 1, 2018

कला का वास्तविक मूल्य !!!

कला का वास्तविक मूल्य !!!

एक कलाकार की कला का वास्तविक मूल्य कितना हो ??

एक चित्रकार की कला का सही मूल्य दर्शक की सौन्दर्यात्मक दृष्टि में छुपा होता है और यह ही उस कलाकार के लिए जीवन भर की कमाई पूंजी भी।
सौंदर्यात्मक गुण का अनुपात, कलाकार अपनी कलाकृति निर्मित करते वक़्त, स्वयं के अंतः-चकसुओं द्वारा एवं अपनी रंग-कूँची, छैनी-हथौड़ी, माटी व अपने भावों को अपनी शैली द्वारा सींचता है। जितना अत्यधिक एवं आनुपातिक रूप में इस कार्य मे वह निपूर्ण व दक्ष होगा, उस कलाकार के लिए उसकी कला का उतना ही अनुपात में उसका मूल्य भी।
एक भारतीय कलाकार...

सौरभ की कलम से...