Tuesday, June 26, 2018

राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित आर्ट एक्सहिबिशन में भीलवाड़ा के दो आर्टिस्ट सौरभ भट्ट और गोपाल आचार्य की पेंटिंग्स एक्सहिबिशन आज 26 जून 2018 से भारत की नम्बर वन आर्ट गैलेरी जहाँगीर, मुम्बई में

https://youtu.be/ebEpo5Bj1NM
राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित आर्ट एक्सहिबिशन में भीलवाड़ा के दो आर्टिस्ट सौरभ भट्ट और गोपाल आचार्य की पेंटिंग्स एक्सहिबिशन आज 26 जून 2018 से भारत की नम्बर वन आर्ट गैलेरी जहाँगीर, मुम्बई  में कला प्रेमियों एवं कलाकरों के लिए शुरू हुई । आलोक आर्ट गैलेरी के निदेशक श्री गौवर्धन भट्ट ने बताया कि  इस प्रदर्शनी में देश के 147 कलाकारों की नायाब कलाकृतियाँ दर्शकों एवं देश विदेश से आये कलाकारों तथा कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।
साथ ही भट्ट ने यह भी बताया कि सौरभ भट्ट की कलाकृति कला क्षेत्र में नंबर वन देश, पेरिस में नवम्बर माह से 11 वें अन्तर्राष्ट्रिय आर्ट फेस्ट (जो कि पेरिस में होने वाला है) में प्रदर्शित होंगी ।
निदेशक
आलोक आर्ट गैलेरी

No comments:

Post a Comment