Saturday, October 6, 2018

सौरभ भट्ट की 90 वीं कला प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी नई दिल्ली में ।

सौरभ भट्ट की 90 वीं कला प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी नई दिल्ली में ।
देश की प्रतिष्ठित कला-दीर्घा, ललित कला अकदमी में भीलवाड़ा के कलाकार सौरभ भट्ट की 90 वीं कला प्रदर्शनी का आयोजन।

वस्त्र नगरी- भीलवाड़ा
देश के प्रख्यात आर्टिस्ट एवं कला विश्लेषक सौरभ भट्ट की 90 वीं कला प्रदर्शनी, ललित कला अकादमी, दिल्ली में 18 अक्टूबर से आयोजित होगी।
यह जानकारी आलोक आर्ट गैलरी के निदेशक श्री गौवर्धन लाल भट्ट ने दी ! उन्होंने बताया कि, "सी.ऐस.ओ.आई. आर्ट गैलरी" द्वारा ललित कला अकादमी में देश के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ 35 कलाकार इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। जिनमें देश के ख्यातनाम आर्टिस्ट सुरेश शर्मा, सीनियर आर्टिस्ट किरण सोनी गुप्ता सहित उदयपुर, महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन एक साथ करेंगे।
इससे पूर्व विदेशी धरती पर सौरभ भट्ट के चित्रों में "एक नज़रिया" दर्शको और कला-प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रही, वहीँ भट्ट की कला को 20 वीं सदी के विश्व विख्यात कला गुरु "जॉर्ज ब्राक" की कला की संज्ञा दी गयी।
साथ ही सौरभ स्थानीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के कई देशों में अपनी कला को प्रदर्शित कर चुके हैं। इंटरनेशनल आर्टिस्ट माइकल थॉमस फ्रॉम कोर्स-फ्रांस के साथ कलाविद आर्टिस्ट रमेश गर्ग, प्रख्यात आर्टिस्ट श्री हिम्मत शाह व शब्बीर हसन काज़ी ने एस.भट्ट के आर्ट वर्क्स की खुलकर की तारीफ, ओर बताया कि "एस.भट्ट की कलाकृतियां आर्ट वर्ड में नई सोच और नई दिशा की और प्रेरित करती हैं।"
उनकी कला को देख कर, पद्मश्री स्वर्गीय श्री कृपाल सिंह शेखावत ने कहा, "सौरभ तू काम करता चला जा, तेरा ज़माना इंतज़ार कर रहा है।"
सौरभ भट्ट अपनी सम्पूर्ण कला शिक्षा का श्रेय अपने गुरु कलाविद श्री रमेश गर्ग, कलाविद स्वर्गीय श्री रणजीत सिंह चुड़ावाला, स्वर्गीय सुरेंद्र पाल जोशी, पद्मश्री स्वर्गीय श्री कृपाल सिंह शेखावत, अंतर्राष्ट्रीय  ख्याति प्राप्त कला गुरु श्री अमित गंजू एवं नवीना गंजू सहित अपने पिता श्री जी. एल. भट्ट व् बहन डॉक्टर कुसुम को देते हैं, जिन्होंने प्रत्येक कदम पर भट्ट को कला के बारीक गुर की शिक्षा प्रदान की।
हाल ही बैंकॉक व् थाईलैंड में अपनी कला द्वारा भारत का मान बढ़ा चुके भट्ट ने बैंकाक में आर्ट विषयक सेमीनार और वर्कशॉप का भी आयोजन किया।| साथ ही आर्ट विश्लेषक के रूप में समसामयिक आर्ट और इसकी सामाजिक व राष्ट्रीय उपयोगिता पर पत्र वाचन भी किया |

इसके पश्चात् सौरभ भट्ट की कला प्रदर्शनी देश की प्रख्यात कलादीर्घा आए. टी. आर. आर्ट गैलरी दिल्ली भी में आयोजित होगी।

Sourabh Bhatt

No comments:

Post a Comment