Friday, January 26, 2018

First time in INDIA

https://youtu.be/J36-FbNbrRU

https://youtu.be/J36-FbNbrRU
For the first time in India, on January 26, 2018, a five year enthusiastic child celebrate the 69th anniversary of INDIA REPUBLIC DAY in his own style and introduce a different rally with fully loaded INDIAN Flag on his beautiful and unique bicycle. you can see his passion and how different  it is.
Republic day is also called Gantantra Diwas in Hindi. Gantantra diwas or republic day is a India's festival which observe on every 26th of January. Republic day is famous as national holiday on this day Indians celebrate their freedom with honor, passion and enthusiasm. Because its a national festival so it observed by any cast, community, religion/ denomination of people.
26/ January/ 1950 was a day month and year, on this day India was declared a full republic. India's first republic day ceremony was done in 1950, now this year we are going to celebrate 69th anniversary of India republic day. Congratulate to all your buddies regarding 69th republic day, because it such a very dignified and proud moment for us.

Friday, January 12, 2018

What happened when...

https://youtu.be/Ef2UTUed0Uw

https://youtu.be/Ef2UTUed0Uw

What happens when a painter takes initiative to create his imagination on a strong and solid stone. He fully charged with his IMAGINATION and try to portray on it.
A single stroke going to be in a proper shape and transform into a pre imaginative forms.
The bold stroke creates a Art History.
That's the MASTER'S STROKE.

Thursday, January 11, 2018

20 वें कला मेले का 8 जनवरी को हुआ समापन |

Press news                              10 January 2018
85 वर्षीय रणजीत सिंह चूड़ावाला लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित |
वस्त्र नगरी- भीलवाड़ा
कला मेले में एस. भट्ट के चित्रों की कलाप्रेमियों, कलाकारों के साथ विदेशी कलाकारों ने भी की खुल कर तारीफ |
कहा एस.भट्ट की कलाकृतियां आर्ट वर्ड में नई सोच और नई दिशा को प्रेरित करती हैं |

भीलवाड़ा के प्रख्यात आर्टिस्ट एवं कला विश्लेषक एस. भट्ट की कला 20वें आर्ट फेस्ट में दर्शकों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहीं इंटरनेशनल आर्टिस्ट माइकल थॉमस from CORSE फ्रांस के साथ कलाविद आर्टिस्ट श्री रंजीत सिंहप्रख्यात आर्टिस्ट श्री हिम्मत शाह व शब्बीर हसन काज़ी ने एस.भट्ट के आर्ट वर्क्स की खुलकर की तारीफओर बताया कि एस.भट्ट की कलाकृतियां आर्ट वर्ड में नई सोच और नई दिशा की और प्रेरित करती हैं |
यह जानकारी आलोक आर्ट गैलरी के निदेशक श्री गोवेर्धन लाल भट्ट ने दी ! उन्होंने बताया कि राजस्थान ललित कला अकादमी आयोजित पांच दिवसीय 20वें कला मेले का सोमवार 8 जनवरी को समापन हुआ। शाम ढ़ले हुए समापन समारोह में प्रदेश के पिचयासी वर्षीय चित्रकार रणजीत सिंह चूड़ावाला को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। अकादमी अध्यक्ष डॉ. अश्विन एम. दलवीकला एवं संस्कृति विभाग की उप सचिव रणजीता गौतम और मेला संयोजक डॉ. नाथू लाल वर्मा ने उन्हें सम्मान स्वरूप इक्यावन हजार रूपए की नकद राशिसम्मान पत्रशॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि चूड़ावाला 1988 में अकादमी के ही कलाविद् सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं।

Director
ALOK ART GALLERY






Sunday, January 7, 2018

National Award Winner Artist Mr. Chinmay Mehta likes and appreciates S. Bhatt's Art Works.

https://youtu.be/CFuJ5rxUvgI

https://youtu.be/CFuJ5rxUvgI

National Award Winner Artist Mr. Chinmay Mehta likes and appreciates S. Bhatt's Art Works.
He keen interested to share his feelings when he meet with very talented Indian Artist Mr. S Bhatt.

Prof. Chinmay Mehta, Chairperson of AAYAL KALA AND SANSKRITI SANSTHAN, JAIPUR.
HE GOT NATIONAL AWARD IN PAINTING, specialist in MURAL DESIGNING.
He created or designer of CHOKHI DHANI THE ETHNIC VILLAGE RESORTS.
FORMER PROFESSOR AND DEAN UNIVERSITY FACILITY OF FINA ARTS JAIPUR.
FORMER CHAIRPERSON OF RAJASTHAN ACADEMY OF FINA ARTS JAIPUR.

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा- 20 वें कला मेले में एस. भट्ट के हुनर का  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी।

https://youtu.be/zdnOXXv9JAE

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा- 20 वें कला मेले में एस. भट्ट के हुनर का  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी।
देश विदेश में अपनी कला द्वारा ख्याति प्राप्त भीलवाड़ा के प्रख्यात आर्टिस्ट एवं कला विश्लेषक एस. भट्ट की कला 20 वें आर्ट फेस्ट में दर्शकों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।
इंटरनेशनल आर्टिस्ट माइकल थॉमस from CORSE, FRANCE के साथ कलाविद आर्टिस्ट श्री रंजीत सिंह, व देश के प्रख्यात आर्टिस्ट श्री हिम्मत शाह व शब्बीर हसन काज़ी के साथ देश के कई ख्यातनाम कलाकारों ने एस.भट्ट के आर्ट वर्क्स की खुलकर तारीफ की। ओर बताया कि सम्पूर्ण कला मेले में एस.भट्ट की कलाकृतियों को बड़े बड़े आर्ट लवर व कलाकारों ने सराहा ओर आर्ट वर्ड में नई सोच और नई दिशा की चिंगारी की संज्ञा दी ।
यह जानकारी आलोक आर्ट गैलरी के निदेशक श्री गोवेर्धन लाल भट्ट ने दी ! उन्होंने बताया कि 20 वें कला मेला जिसका शुभारंभ 4 जनवरी को रविन्द्र मंच जयपुर में हुआ ।
समसामयिक व् वास्तविक विषयों के एक्सपर्ट एस.भट्ट ने अपनी काला में नए प्रयोगों के साथ ही स्ट्रोंग रसायन chamicals के प्रयोग से "जीव का शृष्टि से मिलन" जैसे ब्रह्माण्ड की खूबसूरती को चित्रित किया है ।
एस.भट्ट ने कलाविद रमेश गर्ग, इंटरनेशनल आर्ट गुरु अमित गंजू, इंटरनेशनल आर्टिस्ट नवीना गंजू , सुरेंद्र पाल जोशी, विद्यासागर उपाध्याय जैसे दिग्गज़ गुरुओं से शिक्षा प्राप्त कर अपनी कला को विदेशी धरती पर कई बार प्रदर्शित कर चुके भट्ट ने भीलवाड़ा शहर को कंटेम्परेरी कला में स्थानीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाई।
एस.भट्ट के गुरु स्वर्गीय पद्मश्री श्री कृपाल सिंह शेखावत ने भी उनके कला कर्म व जीवन शैली को देख कर यह लिखा था कि, "सौरभ तू काम करता चला जा, तेरा ज़माना इंतज़ार कर रहा है ।"
हाल ही भूटान, नेपाल, मालदीव्स, श्रीलंका, ब्राज़ील, डेनमार्क, बैंकॉक व् थाईलैंड में अपनी कला द्वारा भारत का मान बढ़ा चुके एस.भट्ट बैंकाक में आर्ट विषयक सेमीनार और वर्कशॉप का भी आयोजन कर चुके हैं ! साथ ही आर्ट विश्लेषक के रूप में समसामयिक आर्ट और इसकी सामाजिक राष्ट्रीय उपयोगिता पर पत्र वाचन भी किया !
इससे पूर्व भी सौरभ स्थानीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के कई देशों में तक़रीबन 74 से ज्यादा आर्ट प्रदर्शनियॉ लगा चुके हैं ! यह भट्ट की 75 वी कला प्रदर्शनी हे !
सौरभ भट्ट ने बताया कि इस 20वें कला मेले में कला के सभी आयाम पहली बार एक मंच पर - पेंटिग कॉम्पीटीशन, लाईव डेमोस्ट्रेशन, इंस्टॉलेशन ,आर्ट कैम्प ,आर्ट फिल्म शो ,लाइव टॉक शो ,फोटोग्राफी एग्जीबिशन , गीत, संगीत, नृत्य व नाटक पहली बार एक  साथ एक मंच पर 4 से 8 जनवरी तक रवींद्र मंच परिसर में आयोजित किये जा रहे हैं ।
इसके बाद एस.भट्ट की प्रदर्शनी 12 देशोँ में हॉलेंड, पैरिस, एम्स्टर्डम, बार्सिलोना, रोम, बर्लिन, ज़ूरीक, इटली, स्पेन, जर्मनी औऱ स्विट्ज़रलैंड में एम्बेसी में एस.एम.डी. फाउंडेशन व जंगल किलोल फ़ोनदशन द्वारा आयोजित की जाएगी।
एस.भट्ट अपनी कला जर्नी का सम्पूर्ण श्रेय अपनी स्वर्गीय माता कौशल्या भट्ट को देते हैं। साथ ही डॉ. कुसुम व उनके पिताजी जी.एल.भट्ट को देते हैं जिन्होंने आर्ट में सम्पूर्ण प्रोत्साहित कर इस क्षेत्र में अग्रसित किया।
Director
ALOK ART GALLERY

Friday, January 5, 2018

20th Art Festival kala mela in Jaipur at ravindra munch 4 to 8th January 2018


वस्त्र नगरी- 20 वें कला मेले में सौरभ भट्ट के हुनर का पर्चस्व ।
भीलवाड़ा के प्रख्यात आर्टिस्ट एवं कला विश्लेषक सौरभ भट्ट की कला की सोलो एक्सीबिशन जयपुर में आयोजित 20 वें कला मेले में ।
यह जानकारी आलोक आर्ट गैलरी के निदेशक श्री गोवेर्धन लाल भट्ट ने दी ! उन्होंने बताया कि 20 वें कला मेला का शुभारंभ 4 जनवरी को रविन्द्र मंच जयपुर में हुआ ।
समसामयिक व् वास्तविक विषयों के एक्सपर्ट सौरभ ने अपनी काला में नए प्रयोगों के साथ ही अंकुरण, विज़न, थिंकर व जीव का शृष्टि से मिलन जैसे खूबसूरत विषयों पर कलाकृति का निर्माण किया हे !

हाल ही बैंकॉक व् थाईलैंड में अपनी कला द्वारा भारत का मान बढ़ा चुके सौरभ बैंकाक में आर्ट विषयक सेमीनार और वर्कशॉप का भी आयोजन कर चुके हैं ! साथ ही आर्ट विश्लेषक के रूप में समसामयिक आर्ट और इसकी सामाजिक राष्ट्रीय उपयोगिता पर पत्र वाचन भी किया !
इससे पूर्व भी सौरभ स्थानीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के कई देशों में तक़रीबन 74 से ज्यादा आर्ट प्रदर्शनियॉ लगा चुके हैं ! यह भट्ट की 75 वी कला प्रदर्शनी हे !
सौरभ भट्ट ने बताया कि इस 20वें कला मेले में कला के सभी आयाम पहली बार एक मंच पर - पेंटिग कॉम्पीटीशन, लाईव डेमोस्ट्रेशन, इंस्टॉलेशन ,आर्ट कैम्प ,आर्ट फिल्म शो ,लाइव टॉक शो ,फोटोग्राफी एग्जीबिशन , गीत, संगीत, नृत्य व नाटक पहली बार एक  साथ एक मंच पर 4 से 8 जनवरी तक रवींद्र मंच परिसर में आयोजित किये जा रहे हैं ।
Director

ALOK ART GALLERY